नीमकाथाना। सदर पुलिस ने लूट के मामले में फरार आरोपी को बापर्दा किया। सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुल्जिम रणजीत को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपी रणजीत पुत्र कालूराम निवासी भाकरी थाना प्रागपुरा जिला जयपुर ग्रामीण घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसने जयपुर विराटनगर चंदवाजी में रहकर फरारी काटी। प्रकरण में पूर्व में दो आरोपीगण कृष्ण कुमार, अमीचन्द व दाताराम गुर्जर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। थानाधिकारी वर्मा ने बताया कि परिवादी सुरेश कुमार पुत्र भगवानाराम निवासी गुमान सिंह की ढाणी ने रिपोर्ट दी थी। ढाई साल पूर्व समय करीब 5-9 बजे सायकाल को स्कूटी से गांवड़ी से घर पर आ रहा था। जब शराब ठेके के पास एक सफेद गाडी आये 5-6 व्यक्तियों ने रोककर परिवादी के साथ मारपीट की तथा मोबाईल 4200 रुपये जबरन छीनकर ले गये। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। वहीं रणजीत को गिरफ्तार कर बापर्दा किया गया। इस दौरान टीम में एएसआई सुरेश कुमार, हरिराम व मुकेश शामिल रहे।
लूट के मामले में दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
April 29, 2022
0