नीमकाथाना। रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल दौलतराम गोयल के नेतृत्व में नरेन्द्र कुमार डीएमआर उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर से मिला और 13 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन में रेवाड़ी नीमकाथाना जयपुर के बीच एक सवारी गाड़ी, जयपुर नीमकाथाना दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी उदयपुर से जम्मू तवी गाड़ी सहित 13 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा है। डीएमआर नरेंद्र कुमार ने बताया कि शटल का प्रस्ताव बना कर बोर्ड को भेजा गया जल्द ही इस पर कार्यवाही कर गाड़ी चलाने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान रेल सेवा विस्तार संघर्ष समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल यादव भी उपस्थित रहे।