नीमकाथाना। अघोषित अनियमित बिजली कटौती नहीं करने को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। माकपा नेता कामरेड गोपाल सैनी ने बताया कि पिछले कई दिनों से नीमकाथाना के ग्रामीण गांव ढाणियों व शहरी क्षेत्र में अनियमित बिजली कटौती की जा रही है जिससे आम जनता में भारी आक्रोश है एक तरफ सरकार कह रही है कि आमजन को सस्ती दर पर भरपूर बिजली मिलेगी और दूसरी तरफ विद्यार्थियो की परीक्षाएं चल रही हैं विद्यार्थी बिना बिजली के परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहा है 15 घंटो से अधिक बिजली कटौती कर विद्यार्थियो सहित आमजनता के साथ वादा खिलाफी धोखा कर रही है। कॉमरेड गोपाल सैनी ने बताया कि सरकार को अघोषित अनियमित बिजली कटौती पर रोक लगा कर पूरी बिजली देकर इस गर्मी के समय में विद्यार्थियो सहित आमजनता को राहत देनी चाहिए अगर दो दिवस में बिजली की समस्या में सुधार नहीं होता है तो भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जनांदोलन करेगी। वहीं सार्वजनिक प्याऊ व विश्राम गृह बस स्टैंड गुहाला की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने को लेकर भी मांग की। अतिक्रमण को हटाकर भूमाफियों से मुक्त करवाएं अन्यथा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जनांदोलन करेगी। इस दौरान कॉमरेड ओमप्रकाश सैनी, कॉमरेड कैलाश सोनी, कॉमरेड सतीश इंसा, कॉमरेड विनयप्रकाश सैनी आदि मौजूद रहे।
अघोषित बिजली कटौती व अवैध निर्माण को लेकर माकपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
April 29, 2022
0