नीमकाथाना: अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर सीकर में तेजा सेना की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें संदीप चौधरी को जिला उपाध्यक्ष व नीमकाथाना कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद हेतु महिपाल चंदेलिया को मनोनीत किया गया। महिपाल चंदेलिया ने बताया कि जाट समाज के एकता समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर तेजा सेना प्रदेश अध्यक्ष पवन ढाका , जिला अध्यक्ष सचिन पिलानिया, महिपाल महला, आरएलपी अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल, रोहित जाखड़, राजू खोखर, हरविंद्र नटवाडिया आदि मौजूद रहे।
संदीप जिला उपाध्यक्ष व चंदेलिया ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
April 13, 2022
0