नीमकाथाना। पाटन महाविद्यालय के नव भवन निर्माण हेतु विधायक सुरेश मोदी के कर कमलो से आज भूमि पूजन का कार्यक्रम वेदिक मंत्रों के बीच बड़ी धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। पाटन क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार में यह महाविद्यालय मील का पत्थर साबित होगा। विधायक मोदी के सद्प्रयासों से इस क्षेत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, कृषि विज्ञान विषय के साथ-साथ हसामपुर में विज्ञान संकाय खुलवाकर छात्रों के हित में अविस्मरिणिय कार्य किया है। इस अवसर पर विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी विकास कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जावेगी, पेयजल की समस्या के निदान के लिए सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत तीव्र गति से कार्य आरम्भ कर दिया है। फिर भी कोई ढाणी वंचित रह जावे तो मुझे सूचित करना उसे शुद्व पानी उपलब्ध करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पाटन क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा महाविद्यालय: विधायक मोदी
April 04, 2022
0