भाजपा कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, परिवर्तन की कहीं बात
नीमकाथाना। विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रत्याशी राजेश भाईडा के जन्मदिवस पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में महामंडेलश्वर बलदेवदास महाराज, नरेशदास, वासुदेव महाराज, जयरामदास सहित आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। टीम ने राजेश भाईडा का 101 किलो ग्राम की माला पहनाकर जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में हास्य कलाकार पन्या सेपट, काजल मारवाड़ी, पूनम पंजाबी सहित राजस्थानी चंग धमाल पार्टी ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोहा। बलदेवदास महाराज ने कहा कि हमारे देश में गायों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता हैं। जिस दिन देश में पूर्णतया गायों की सुरक्षा हो जायेगी उस दिन भारत विश्व गुरु बन जायेगा। वहीं राजेश भाईडा ने बोलते हुए कहा कि मेरे साथ पिछली बार राजनीतिक दलों ने साजिश की। नीम का थाना में सिर्फ दो दलों ने अपनी सत्ता कायम कर रखी है। जो कि मिली झूली सरकार हैं। मैं हमेशा आप के लिए लाठी खाने को तैयार हूं। आपका भाई राजेश भाईडा आपके हितों के लिए हमेशा लड़ता रहेगा। हम 2023 की लड़ाई गांवों को साथ लेकर लड़ेंगे और बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे। वर्तमान सरकार सिर्फ कागजों में ही विकास करवा रही हैं। पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर पर टिपण्णी साधते हुए राजेश ने कहा कि एक विधायक सिर्फ छुट्टियां मनाने ही नीमकाथाना आता था, जो प्रवासी है। हमें यह बदलना होगा। वर्तमान सरकार उद्घाटन सरकार है जो चारों तरफ फीता काटते फिरती है। गिगराज जोड़ली ने कहा कि कार्पोरेट को लूटने में दोनों पार्टियों के नेता लगे हुए हैं। यहां स्थानीय लोगों को कोई रोजगार नहीं दिया जा रहा हैं। टीम द्वारा शंखनाद के रूप में प्रभात फेरी निकाली जाएगी ,जो गांव ढाणियों में जाकर वर्तमान सत्ता पर काबिज नेताओं के झूठे वादों का पर्दाफाश किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद भोज का प्रोग्राम रखा गया। इस दौरान सुरेश मीणा किशोरपुरा, जेपी कस्वा, रंधावा, सुंदर, श्रवण प्रधान, काली मीणा, मोती चौधरी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।