नीमकाथाना: भारतीय नववर्ष पर नीमकाथाना में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी की सदस्यता ली। नीमकाथाना में महेंद्र मांडिया के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
पार्टी के संयोजक से अरविंद केजरीवाल ने विश्वास व्यक्त किया साथ ही सभी ने सदस्यता अभियान के लिए एक पोस्टर का विमोचन किया। जिसमें डिजिटल सदस्यता के तहत मिस्ड कॉल के आधार पर सदस्यता दी जाएगी।
जिसके मिस्ड कॉल नंबर 72 40 666 222 जारी किए। सदस्यता ग्रहण करने वालों में शशिपाल भाकर, रंजीत योगी, देवी सहाय यादव, पप्पू यादव, महावीर मांड्या, हरफूल, फूलचंद यादव एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।