नीमकाथाना(अशोक स्वामी) ग्राम पंचायत भूदोली में राज्य सरकार के निर्देशों अनुसार ग्राम पंचायत समूह क्लस्टर की मीटिंग में शामिल ग्राम पंचायत भूदोली के अलावा गांवड़ी गणेश्वर आगरी टोडा दरीबा दीपावास मोकलवास मावा और खादरा आदि पंचायतों की भी मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीडीओ राजूराम सैनी, रेंजर श्रवण बाजिया एवं अन्य विभागों के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें समस्त अधिकारियों से फीडबैक लिया गया। भूदौली सरपंच दिनेश कुमार जांगिड़ ने पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। जिसमें पीएचईडी अधिकारियों को एडीएम ने सख्त हिदायत दी। गर्मियों के मौसम में पेयजल आपूर्ति के बारे में उनसे पूछा गया तो कोई भी अधिकारी संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाया। जिससे उनको सख्त हिदायत दी गई कि सात दिवस के भीतर जितने भी हैंडपंप थ्री फेस ट्यूबवेल है उनकी बराबर मॉनिटरिंग करके उनसे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी गई कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बराबर विद्युत आपूर्ति हो जिससे बोरिंग जले नहीं, साथ ही राजस्व कर्मचारियों को प्रशासन गांव के संग अभियान में रास्ता कटान नामांकन आदि कार्य जो हुए थे। उनका राजस्व रिकॉर्ड में अंकन करने के लिए कहा गया। जिससे आमजन को फायदा मिले। इसके अलावा रास्ते का विवाद एवं अन्य प्रकार के कार्य जिससे आमजन को राहत मिले ऐसे कार्य समय पर करने के निर्देश दिए एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिससे आमजन का भला हो और फायदा मिले।
ग्राम पंचायत समूह क्लस्टर मीटिंग का आयोजन, पानी व बिजली का मुद्दा छाया
April 18, 2022
0