नीमकाथाना सदर पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sonu Roy
0
नीमकाथाना: सदर पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया किपरिवादी राजेश कुमार काजला निवासी ठिकरिया ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 
जिसमें बताया कि 17 मार्च को राजेश काजला और दोस्त राजेश गढ़वाल गाड़ी से चला बस स्टैंड पर घरेलू सामान व गाडी मे पेट्रोल भरवाने आये थे। सामान लेकर पेट्रोल भरवाने चौकडी रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर गये तो एक सफारी गाड़ी ने हमारी गाड़ी का पीछा किया। वापस चला की तरफ आते समय गाडी आडी लगाकर हमे रोक लिया। उनके साथ एक बाइक भी और थी जो हमारी गाडी के पिछे लगाई। गाडी में से चार पांच लोग उतरते ही हमारी गाडी पर लाठी सरिये व तलवार से हमला कर तोड़फोड शुरू कर दी। गाडी से बाहर निकलने लगा तो परिवादी के ऊपर तलवार से कातिलाना हमला कर दिया। जिससे गंभीर चोटे आई। बाहर निकलते ही मुझे पकडकर दबोच लिया। एक सोने की चेन व तीन अंगुठिया सोने की तथा 42 हजार रुपये निकाल लिये। दोस्त मुझे बचाने बाहर आया तो उससे भी उन्होंने मारपीट की व सात हजार रुपये व सोने की अंगुठी छीन ली। 

इस दौरान दोस्त राजेश गढवाल ने उनमें से दो व्यक्तियों भरतसिह तंवर गढी खानपुर तन जुगलपुरा व जितेन्द्र सिंह तंवर भगोठ को पहचान लिया। वहां से भाग गया। जिसपर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र सिंह पुत्र नानुसिंह निवासी गढवाट्या जोहडा तन भगोठ व महेश कुमार पुत्र सागरमल निवासी ढाणी माण्डला की तन प्रितमपुरी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर भेजा। इस दौरान एचसी महेन्द्र कुमार, सत्यप्रकाश, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !