नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 220 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी विरेन्द्रपाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें श्री सत्यवीर सिंह, धर्मपाल, विक्रम, रमेश कुमार, चालक नरेन्द्र कुमार ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
टीम द्वारा ग्राम सिरोही की सरहद से बस न. आरजे 53 पीए 2999 के चालक दिलबाग पुत्र प्यारेलाल निवासी कलाकरी सिंघाना व परिचालक राकेश कुमार पुत्र बालाराम निवासी राजोता से 220 ग्राम अवैध अफीम पाया गया। जिनको गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच पाटन थानाधिकारी बृजेश कुमार द्वारा की जा रही हैं। आरोपीगण से गहन अनुसंधान जारी है।