नीमकाथाना। शनिवार को रामनवमी से एक दिन पूर्व शोभायात्रा निकाली गई । समूचा शहर राम भक्ति में लीन नजर आया । कई हजारों की संख्या में राम भक्त शोभायात्रा में जुटे । रामभक्त भगवा साफा पहन कर काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। प्रशासन ने शोभायात्रा के दौरान कड़ी निगरानी रखी। शोभायात्रा में राम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। श्रद्धालुओं ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ भारत माता के जयकारे लगाए।
दो भगवा रैलियों का हुआ महासंगम
शहर में शोभायात्रा के दौरान दो भगवा रैली निकाली गई । 4 बजे छावनी से रैली राम मंदिर पहुंची । शाम 5 बजे राम मंदिर से संयुक्त रूप से रैली निकाली गई जो शहर के खेतड़ी मोड़ कपिल मंडी , सुभाष मंडी , शाहपुरा रोड , मालनियों का चौक , रावजी का मोहल्ला होते हुए निकाली गई।
शोभा यात्रा का जगह - जगह हुआ स्वागत
नरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि शोभा यात्रा में जुटे हजारों की संख्या में राम भक्तों का जगह - जगह स्वागत किया गया । शोभायात्रा चार डीजे , झाकियों व कई हजारों की संख्या में राम भक्तों के साथ रामलीला मैदान पहुंची । जहां महिलाओं ने रामभक्तों पर पुष्प वर्षा की । इसी तरह शहर में जगह - जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । समाजसेवियों व सामाजिक संगठनों ने शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की । भगवा महारैली राम मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य रास्तों से होते हुए वापिस राम मंदिर आकर खत्म हुई।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा, ड्रोन से करवाई निगरानी
उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान शीर्ष अधिकारियों ने धरातल पर मोर्चा संभाला । शोभायात्रा के दौरान दो ड्रोन से कड़ी निगरानी रखी गई । सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया । बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया जो ढ़ीले विद्युत तारों को संभालते हुए नजर आए। शोभायात्रा शहर के मुख्य रास्तों से शांतिपूर्वक रूप से निकाली गई। इस दौरान तहसीलदार सत्यवीर यादव, ईओ सूर्यकांत शर्मा, बीडीओ राजूराम सैनी, डीवाईएसपी गिरधारीलाल शर्मा, कोतवाल वीरेंद्रपाल सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
दो साल बाद में हो रहे धार्मिक आयोजन
कोरोना महामारी के बाद शहर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में धार्मिक आयोजन के दौरान लोग एकत्रित हुए है। लोग आयोजन के दौरान काफी उत्साहित नजर आए।