नीमकाथाना। सिरोही कस्बे के बस स्टैण्ड पर स्थित पृथ्वीराज महाराज का दो दिवसीय मेला समापन हुआ। मेले मे मंगलवार को सुबह कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। अंतिम कुश्ती 31 हजार रूपये की करवायी गयी। जिसमें अंतिम कुश्ती रविन्द्र जयलाऊ और संजय कुमार जरखपुर के बीच खेली गई। जिसमे संजय कुमार विजयी रहे। कुश्तियों में रोहतक , दिल्ली , पंजाब, हरियाणा व आसपास के पहलवानो ने भाग लिया। कुश्तीयां लाखो रूपये की करवायी गयी। पहलवानो की जोड़ी बनाने वालो मे पहलवान कुंभाराम का सहयोग रहा। कुश्तियों मे दर्शक सुबह से डटे रहे। कुश्ती देखने के लिए छायां की व्यवस्था की गयी। मंदिर के पुजारी लालाराम सेवग ने बताया कि दूरदराज से व स्थानीय भक्तगणो ने मंदिर मे पहुचकर आज जात जड़ूले उतारे। पुलिस प्रशासन की मौजुदगी मे मेले मे किसी प्रकार की अव्यवस्था नही हुई।
सिरोही में पृथ्वी महाराज का दो दिवसीय मेला संपन्न, कुश्ती दंगल में लगे दांव
April 05, 20221 minute read
0