कौशल विकास शिविर में 125 संभागी ले रहे प्रशिक्षण, रेलवे स्टेशन व पुलिया के पास जल सेवा शुरू
May 24, 2022
0
नीमकाथाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान में जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल शिविर का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी एवं एसीबीओ बाबूलाल सैनी के द्वारा शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में सिलाई नृत्य कंप्यूटर मेहंदी इंग्लिश स्पोकन ब्यूटीशियन ड्राइंग योगा आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में 125 संभागी कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही स्काउट गाइड द्वारा रेलवे स्टेशन नीम का थाना और बस स्टैंड पुलिया के पास भी हर वर्ष की भांति जल सेवा का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सचिव दिलीप कुमार तिवारी, कैलाश चंद शर्मा, बाबूलाल किरोड़ीवाल, राजेश बायला, शिवपाल, संजू कौशिक, प्रिया खांडल, शंकरलाल, राजेंद्र यादव, शेर सिंह यादव आदि उपस्थित थे।