नीमकाथाना। पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदने के बाद ग्राहक की मोटरसाइकिल चलते-चलते खड़ी हो गई। चेक करने पर पता चला की पेट्रोल में पानी मिला है। इसे लेकर ग्राहक ने पेट्रोल पंप पर हंगामा किया। इस दौरान पहुंची पुलिस ने समझाईश करवा कर मामला शांत करवाया। जानकारी के मुताबिक नीम का थाना रेलवे फाटक पर स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार को शाम को ग्राहक होशियार सिंह जाखड़ ने अपनी नई मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने पहुंचा। पेट्रोल डलवाने के बाद कुछ दूरी तय करने के बाद मोटरसाइकिल का इंजन बंद हो गया। युवक ने मैकेनिक से संपर्क किया। मैकेनिक ने बताया कि पेट्रोल में पानी मिलाया गया है। इसे लेकर वाहन चालक व अन्य ग्राहक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्राहक ने पेट्रोल में पानी मिलाए जाने की शिकायत की। दूसरी तरफ पेट्रोल मालिक ने ग्राहक पर अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाया। पेट्रोल जांच के नाम पर मामला शांत हुआ।
लिखित में करेंगे शिकायत
मिली जानकारी मुताबिक ग्राहक जाखड़ ने उपखंड अधिकारी को पेट्रोल में पानी की मिलावट को लेकर शिकायत दर्ज करवानी चाही। लेकिन उपखंड अधिकारी ने फोन नही उठाया। कल सुबह उपखंड अधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से पेट्रोल में मिलावट के लिए अवगत करवाया जायेगा। पीड़ित के पास पेट्रोल डलवाने का बिल व मैकेनिक द्वारा निकाला गया तेल का साक्ष्य हैं।