नीमकाथाना: औद्योगिक क्षेत्र में तेज अंधड़ से सोलर पैनल की प्लेटें जमीन पर गई। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।
मिली जानकारी मुताबिक तेज अंधड़ व बारिश के कारण फुटवियर कंपनी की छत पर लगे 200 वर्ग फुट में सोलर पैनल प्लेट उखड़ कर जमीन पर आ गिरी। सोलर पैनल का कुछ पेड़ पर लटक गया। ऊंचाई से गिरने पर सोलर पैनल पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस दौरान पैनल पर लगी 52 प्लेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सोलर पैनल गिरने से बिजली का पोल टूटा
तेज अंधड़ से सोलर पैनल बिजली के पोल पर गिर गया। इसके कारण काफी समय तक बिजली गुल रही। विद्युत विभाग व एफआरटी टीम ने मौके पर जाकर विद्युत लाइन को दुरस्त किया।
गनीमत रही जनहानि नही हुई
सोलर पैनल के बड़े हिस्से के उखड़ कर जमीन पर गिरने से आधौगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्मिकों में भय व्याप्त है। ध्वस्त सोलर पैनल की लंबाई-चौड़ाई 30x40 है। इससे बड़ी जनहानि हो सकती थी।