नीमकाथाना। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करने के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार से ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो रहा है।
इसी कड़ी में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नीम का थाना की ग्राम पंचायत भूदोली के पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दिनेश कुमार जांगिड़ ने की।
समस्याओं का समाधान किया गया
जनसुनवाई में पेयजल, विधुत, साफ-सफाई, मनरेगा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया। जनसुनवाई में पेयजल का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा। सरपंच दिनेश कुमार जांगिड़ ने जनसुनवाई में मौजूद ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से मिलकर तुरंत प्रभाव से पेयजल की समस्या का समाधान किया जाएगा।
जनसुनवाई के दौरान वीडीओ कैलाश सैनी, पटवारी सुनील कुमार, प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा, कृषि पर्यवेक्षक मनोज यादव, जगमाल मीणा, उम्मीद सिंह तंवर व समस्त वार्ड पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।