नीमकाथाना इलाके के कोतवाली थानांतर्गत कान्हा होटल के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस व जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 32 निवासी सुरेंद्र खाटूश्यामजी के मंडा में लोटस कंपनी में काम करता था।
युवक ने नीमकाथाना आने के बाद परिवार के लोगों को फोन पर सूचना दी और कान्हा होटल के पास बुलाया लेकिन जब तक परिवार के लोग पहुंचे तब तक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। युवक का शव ट्रेन की चपेट में आने से दो हिस्सों में बिखर गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र खाटूश्यामजी के मंडा में लोटस कंपनी में काम करता था। पुलिस ने जांच करते हुए बताया कि मौत के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल जांच जारी है।