पाटन: कस्बे के नीमकाथाना रोड पर गुरुवार शाम प्याज से भरी एक पिक अप के पलटने से उसका ड्राइवर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बानसूर के गूंती निवासी अशोक कुमार यादव गुरूवार शाम करीब साढे पांच बजे सीकर से पिक अप गाड़ी में ओवरलोड प्याज भरकर कोटपूतली जा रहा था। तभी मेहरों की ढाणी के पास चलती गाड़ी का टायर निकल गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे ड्राइवर अशोक घायल हो गया।आस पास के लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालकर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
गाड़ी पलटने से सड़क पर चारों और प्याज के कट्टे फैल गये और सड़क भी जाम हो गई।बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने पलटी हुई गाड़ी और सड़क पर बिखरे प्याज के कट्टों को हटवाकर रास्ता खुलवाया।
वहीं 108 एम्बुलेंस से घायल ड्राइवर को पाटन अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।