नीमकाथाना में खेतड़ी मोड़ पर स्थित जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल शिविर का आयोजन किया गया।
एसीबीओ हजारी लाल सैनी ने बताया कि आज जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभिरुचि कला कौशल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिलाई, मेहंदी, कंप्यूटर कोर्स, इंग्लिश स्पोकन, नृत्य आदि कला कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। सैनी ने शिविर में प्रशिक्षणार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने आए लोग पूर्ण मनोयोग के साथ शिविर का लाभ उठाए।
इस दौरान दिलीप कुमार तिवारी, शेर सिंह यादव, बाबूलाल किरोड़ीवाल, कैलाश वर्मा, राजेश बायला, संजू कौशिक, राजेंद्र यादव, श्रवण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।