नीमकाथाना। प्रदेश में लगातार हो रही विद्युत कटौती से आमजन का हाल-बेहाल है। भाजपा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को नीमकाथाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाहपुरा रोड पर स्थित विद्युत निगम कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। भाजपा नेता प्रमोद बाजौर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत निगम कार्यालय के सामने धरना दिया और बार - बार होती विद्युत कटौती का विरोध जताया। उसके बाद भाजपाईयों ने अधिशाषी अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता प्रमोद बाजौर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की यह सरकार बिजली देने में नाकाम हो रही है। इस भीषण गर्मी में गांवों में मात्र 4 से 5 घंटे बिजली दी जा रही है और शहरों में चार घंटे की कटौती की कहकर 8 से 10 घंटे की कटौती रही है। वहीं पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में कई-कई घंटों तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इससे भीषण गर्मी के बीच लोगों का जीना दुभर हो गया है। बोर्ड परीक्षाओं के बीच की जा रही कटौती से विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। औद्योगिक इकाइयां भी ठप पड़ गई है। कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती बंद नहीं करने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दौलतराम गोयल, मुकेश सामोता , नगर अध्यक्ष दीपक महाजन, रामस्वरूप यादव, जुगल किशोर, सुवालाल सैनी, मन्नालाल सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिजली कटौती को लेकर प्रदेशव्यापी आव्हान पर भाजपाईयों ने सांकेतिक धरना दे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
May 04, 2022
0