नीमकाथाना: ग्राम डाबला में आम आदमी पार्टी की मीटिंग का आयोजन जिला प्रभारी राजेंद्र सिंह धायल की अध्यक्षता में हुआ।
मीटिंग को संबोधित करते हुए धायल ने बताया की राजस्थान में कांग्रेस सरकार पूर्ण तरह विफल है, बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक कर रही है आए दिन पेपर लीक हो रहे हैं इसलिए युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त और ईमानदार सरकार राजस्थान बनाने के लिए आगे आना चाहिए, आम आदमी पार्टी बेरोजगारों के साथ हैं।
राहुल भार्गव ने बताया कि राजस्थान में भी दिल्ली मॉडल को लागू करने के लिए जनता को बदलाव लाना होगा। मीटिंग का आयोजन नीमकाथाना कॉर्डिनेटर आप युवा नेता अमित भार्गव डाबला ने किया।
इस मौके पर बाबु लाल मांडिया रोहिताश, वार्ड पंच राहुल भार्गव, उमराव, श्रीराम, बलराम मीणा, नाथाराम मीणा, उदयवीर भार्गव, रतन मीणा, गोपाल सरजीत महेंद्र मांडिया लक्ष्य गौड, सोरभ कुमार, योगेन्द्र सिंह तंवर, रोहित भार्गव, प्रविण कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।