नीमकाथाना: उपखंड क्षेत्र में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम जीवन रेखा अस्पताल, कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर, ब्रम्हाकुमारीज द्वारा राजकीय अस्पताल सहित निकट ग्राम पंचायत भूदोली में नरेगा श्रमिकों को शपथ दिलवाई गई।
इस वर्ष का उद्देश्य तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध रखा गया है। सभी नरेगा श्रमिकों ने एक स्वर में 'नो का मतलब नो' के स्लोगन के साथ तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली।
प्रदेश में तंबाकू मुक्त राज्य बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। सरकार द्वारा कार्यक्रम में पूर्ण रूप से लागू करने के लिए सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत दंड व जुर्माना करने का अधिकार दिया गया है।
कोटपा की धारा 4 के तहत होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कार्यालय, विद्यालय, महाविद्यालय, पार्क आदि सभी सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट बीड़ी या किसी अन्य ढंग से धूम्रपान करना प्रतिबंधित है। तंबाकू का प्रयोग लोग बीड़ी, सिगरेट, पान-मसाला, गुटखा, हुक्का तथा अन्य तरीके के रूप में करते हैं।