पाटन: स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में बस स्टैंड पर चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में शिक्षा उपनिदेशक शिवराम सिंह यादव एवं पूर्व विधायक व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने शिरकत की तथा भीषण गर्मी में स्काउट्स द्वारा दी जा रही जल सेवा से अत्यंत प्रभावित हुए तथा उन्होंने स्काउट्स की सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
शिविर संचालक हजारीलाल देहरान ने बताया की आज नायब तहसीलदार बहरोड राजेंद्र वर्मा द्वारा शरबत पिलाया गया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश चौधरी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवाड़ा झालावाड़, स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी, दाताराम ब्रह्माणी रामनिवास यादव डाबला, शिव कुमार चौधरी, केदार सैनी, महेंद्र खटाना उप प्रधान स्थानीय संघ पाटन, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, मनोज चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत पाटन, जिला परिषद सदस्य सुमित गुर्जर आदि उपस्थित रहे।