नीमकाथाना: कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जोशी कॉलोनी वार्ड नं 7 में अज्ञात ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक जोशी कॉलोनी स्थित नरहरि शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में मकान की द्वितीय मंजिल पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने छत पर सीढ़ी लगाकर मकान में प्रवेश कर एक एलईडी, बैठक दरी सहित बिजली वायरों को चोरी कर फरार हो गए।
सुबह देखा तो मकान का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर एलईडी सहित अन्य सामान गायब मिला। घटना की कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। पीड़ित ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसपर पुलिस जांच में जुटी।