नीमकाथाना: ग्राम मावंडा आरएस निवासी गोल्ड मेडल विजेता दिव्यांग लक्की सैनी का क्रिकेट में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर ग्रामीणों ने मावंडा खुर्द से विजय जुलूस निकाली। जुलूस से पहले मावंडा खुर्द स्टैंड पर स्वागत कार्यक्रम हुआ। उपस्थित लोगों ने कहा कि विजेता के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
आगे बढ़ने के लिए संसाधनों के लिए किसी प्रकार की कमी नही आने देंगे। सभी ने आगे बढ़ने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान विजय माली, समाजसेविका मंजू सैनी, सरपंच विनोद जाखड़, बुलचन्द सैनी, कोच महेश बुनकर, नागरमल, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।