नीमकाथाना की ग्राम पंचायत सिरोही में प्रशासन गांवों के संग अभियान फॉलोअप शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर राजीव सेवा केंद्र भवन पर आयोजित किया गया।शिविर में पेयजल से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से प्राथमिकता दी गई। ग्राम पंचायत सिरोही, भगेगा, गोविंदपुरा, आगवाडी, कुरबड़ा का संयुक्त रूप से फॉलोअप शिविर ग्राम सिरोही में आयोजित किया गया।
शिविर का औचक निरीक्षण जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी द्वारा किया गया। शिविर में लोगो ने उत्साह के साथ भाग लिया।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि आज पांच ग्राम पंचायतों का फॉलोअप शिविर ग्राम सिरोही में आयोजित किया गया है। शिविर के निरीक्षण के दौरान जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया। सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट जांची गई।
फॉलोअप शिविर के माध्यम से जनता जनार्दन के कार्यों का त्वरित निस्तारण हो। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए और आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना सरकार का लक्ष्य है।
आमजन पेयजल व विद्युत समस्या से त्रस्त
कलेक्टर अविचल ने बताया कि इस बार तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। तेज गर्मी से आमजन त्रस्त है। ऐसे में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है। कृषि उत्पादन क्षेत्रों में बिजली कटौती से किसानों की फसल जलाभाव में जल रही है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
वही, जिले में पानी की समस्या गहराती ही चली जा रही है। लोग एक एक बूंद के संघर्ष कर रहे है। जिले में 185 ट्यूबबेल स्वीकृत हुए है। उपखंड क्षेत्र नीम का थाना में 27 ट्यूबबेल ड्रिल होने है। अभी तक 19 ट्यूबबेल ड्रिल किए जा चुके है।
इस दौरान एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीडीओ राजू राम सैनी, प्रधान मंजू यादव, सरपंच जय प्रकाश, जय सिंह, लक्ष्मण सिंह, बबली मीणा,पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव, गिरधारी लूनिया, शाहरुख नेता सहित समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।