नीमकाथाना: ग्राम नरसिंहपुरी के ग्रामीणों ने भारत की जनवादी नौजवान सभा के नेतृत्व में हुल्डा का बास बुध सिंह की ढाणी में शराब कंटेनर को हटाने को लेकर आबकारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। भारत की जनवादी नौजवान सभा के तहसील अध्यक्ष गोपाल सैनी ने बताया के कि वर्तमान समय में ग्राम नरसिंहपुरी के मुख्य बस स्टैंड पर शराब का ठेका संचालित है।
शराब ठेकेदार ने पास ही स्थित ढाणी बुध सिंह की में शराब गोदाम के बहाने कंटेनर रखवा दिया है। जहां शराब का बेचान किया जा रहा है। ऐसे में जहां कंटेनर रखवाया गया है। वहां पास में ही कृष्ण मंदिर, गौशाला, विद्यालय स्थित है। तहसील अध्यक्ष सैनी ने बताया कि गांव में दो-दो शराब ठेका होने से गांव में सामाजिक माहौल खराब होने का भय है। जहां शराब ठेका व कंटेनर संचालित है। वह गांव का एकमात्र मुख्य रास्ता है। ऐसे में सभी ग्रामीण चिंतित है।
ग्रामीणों ने शराब के कंटेनर को हटाने को लेकर आबकारी निरीक्षक को ज्ञापन दिया है। अगर प्रशासन तुरंत कार्रवाई नहीं करता है तो ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की कड़ी चेतावनी दी है।