नीमकाथाना: ग्राम पंचायत भूदोली में दबंगों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में पीड़ित पक्ष ने न्याय के लिए सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। ग्राम भूदोली की सुवा देवी ने बताया कि वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है। इसलिए प्रशासन गांवों के संग अभियान में उसे 150 गज भूमि ग्राम पंचायत द्वारा आवंटित की गई थी। इससे पूर्व वह भूमिहीन थी। जिस जगह पीड़िता को भूमि का आवंटन हुआ है वहां दबंग किशन सिंह व उसके साथी किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं करने की चेतावनी दे रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि उक्त भूमि पर मकान निर्माण करने के दौरान दबंगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। दबंगों ने शराब पीकर राजमिस्त्री व मजदूरों के साथ मारपीट की। पीड़िता सुवा देवी ने सदर थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही है।