नीमकाथाना।विकास समिति से महाविद्यालयों में लगे कार्मिकों को संविदाकर्मी मानते हुए नियमितीकरण करने को लेकर विधायक सुरेश मोदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया कि प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में विकास समिति से लगभग 1000 कार्मिक लगे हुए हैं। जिन्हें रविवार व सरकारी छुटिट्यों की मजदुरी काटकर दैनिक मजदूरी के रूप में अत्यन्त ही कम वेतन मिलता है।
कार्मिकों के हितैषी आपकी सरकार ने कर्मचारियों के हित में अनेक अभूतपूर्व फैसले लिए हैं। जिसके क्रम में संविदाकर्मियों का नियमितीकरण किया जा रहा है।
ज्ञापन में मांग की हैं कि महाविद्यालय विकास समिति से महाविद्यालयों में लगे कार्मिकों को संविदाकर्मी मानते हुए नियमितीकरण की प्रक्रिया में शामिल कर नियमित किया जाए। इस दौरान महाविद्यालय में विकास समिति से लगे कार्मिको ने नियमितीकरण के लिए दिया ज्ञापन।
इस दौरान सुरेंद्र पाल, नरेन्द्र मीणा, नवल किशोर, कन्हैया लाल भार्गव, राजपाल, कपिल, नवल गोयर, कृष्ण कुमार, विकास समिति सदस्य कैलाश चन्द मीना आदि उपस्थित रहे।