पाटन: स्टेट हाईवे 37 डी के किशोरपुरा बस स्टैण्ड के नजदीक गुरूवार देर रात 108 एंबुलेंस के चालक ने सड़क किनारे बने एक मकान की दीवार को टक्कर मार दी। जिससे एंबुलेंस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
क्षतिग्रस्त मकान मालिक के पुत्र नेत्रपाल सिंह ने बताया कि अचानक धमाके की आवाज सुनकर बाहर आकर देखा,तो एंबुलेंस हमारे मकान की दीवार में घुसी हुई थी।नेत्रपाल ने बताया कि एंबुलेंस में चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे।सभी शराब के नशे में धुत थे।वहीं हादसा होने के तुरंत बाद तीनों एंबुलेंस को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए।