नीमकाथाना/पाटन कस्बे के राजकीय सामुदायिक अस्पताल के सामने दिन दहाड़े नाबालिग किशोरी के अपहरण के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पाटन एसएचओ बृजेश तंवर के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में महीपाल,रामसिंह,सतीश, गजेन्द्र, अकुंश,राजेश,विजय शामिल रहे।
पाटन एसएचओ बृजेश तंवर ने बताया कि जांच के दौरान किशोरी के अपहरण में मुख्य भूमिका टीबा बसई तन खेतड़ी के रामबीर उर्फ पंछी जाट की सामने आई।जिस पर दबिश देकर आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आरोपी से पुछताछ कर वारदात के काम में ली गई गाड़ी और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पुछताछ कर रही है।
किशोरी की मां को धर्म की बहन बताता था आरोपी ।
पाटन एसएचओ बृजेश तंवर ने बताया कि आरोपी रामबीर उर्फ पंछी जाट ने नाबालिग किशोरी की मां को पहले धर्म की बहन बनाया और उसके घर आना जाना शुरू कर दिया। वह किशोरी को भांजी कहता था लेकिन मंगलवार को सारे रिश्तों को तार तार करते हुए उसने बदनियती से किशोरी का अपहरण कर लिया था।