पाटन: नीमकाथाना रोड पर स्थित एक ई-मित्र संचालक पर शुक्रवार दोपहर पाटन तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने छापा मारकर कार्रवाई की। पाटन तहसीलदार मुनेश सिर्वा ने बताया कि कस्बे के ई मित्र संचालक फूलचंद यादव द्वारा फर्जी मोहर से वोटर आईडी बनाने की शिकायत मिली थी।जिस पर पुलिस जाब्ते के साथ छापा मारकर कार्रवाई की गई।
इस दौरान ई मित्र संचालक के कंप्यूटर और अन्य दस्तावेजों को जप्त कर आरोपी को डिटेन किया गया है।कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर भी मौजूद रहे। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।