नीमकाथाना। पंचायत समिति के बाहर गत 5 दिनों से चल रहा सरपंच संघ का धरना बुधवार को समाप्त हो गया। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता की समझाइश से सरपंच अपने अपने काम को लौट गए। 2 जून को हीरा नगर सरपंच सुरेश खैरवा से सप्लायर जावेद कुरैशी द्वारा अभद्र व्यवहार, राजकार्य में बाधा, व जरूरी कागजात उठा ले जाने का मामला हुआ था। जिसकी स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी गई थी। जिसके विरोध में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर सरपंच संघ ने पंचायत समिति के सामने धरना दे रखा था। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने समझाइश कर व सप्लायर जावेद कुरैशी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आश्वासन पर सरपंच संघ ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान एएसपी रतनलाल भार्गव, बीडीओ राजूराम सैनी सहित सरपंच मौजूद रहे।
एसडीएम की समझाइश पर 5 दिन से चल रहा सरपंच संघ का सांकेतिक धरना समाप्त
يونيو 08, 2022
0