नीमकाथाना: क्षेत्र में चला रोड पर दो बाइक चालक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी अनुसार भूदोली रोड निवासी निखिल जांगिड़ उम्र 21 अपनी दो बहनों को परीक्षा दिलवाने चला की तरफ जा रहा था। चौकड़ी की तरफ से विकास सैनी उम्र 25 मंजू सैनी के साथ बाइक पर नीमकाथाना की ओर आ रहा था।
चला के पास स्टेट हाईवे पर दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। जिससे विकास सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं , निखिल के सिर में अंदरूनी चोट आई है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बाइक पर सवार युवतियों को हल्की खरोच आई है।