नीमकाथाना: खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालों पर लगाम कसने के लिए शुक्रवार को शहर में कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई होने पर हड़कंप मच गया।
जिला कलक्टर के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत हुई। खाद्य अधिकारी रतन गोदारा व मदन बाजिया ने आधा दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। शहर में नायब तहसीलदार के साथ खाद्य वस्तुओं की जांच की। जिसमें इशांत एजेंसी के यहां फ्रूट ड्रिक, हनी रेस्टोरेंट व बालाजी रेस्टोरेंट के यहां से मावे का सैम्पल लिया। ड्रग कन्ट्रोल अधिकारी गजानंद कुमावत द्वारा गोवर्धन मेडिकोज के यहां सेफविल ओ दवाई का सैम्पल लिया गया। सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया। अभियान के तहत विभाग की टीम द्वारा नियमित कार्रवाई की जाएगी।