नीमकाथाना: कोतवाली थाना अंतर्गत मालनगर में परिवार के दो पक्षों में बंटवारे के बाद स्टे की जमीन पर तारबंदी करने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घायलों को राजकीय कपिल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। जानकारी के मुताबिक मालनगर में परिवार में जमीनी बंटवारा हो चुका था। शंकर ने जमीन पर स्टे लगा रखा था। शंकर ने अपने परिवार के लोगों के साथ जमीन में तारबंदी करने लगे।
जिसकी सूचना दूसरे पक्ष ने पुलिस को दी। मौके पर नहीं पहुंचने पर विरोध ज्यादा बढ़ गया। देखते देखते रात को तारबंदी लगाने को मना करने पर आपस झगड़ा हो गया। जिसमें शंकर के परिवार के लोगों ने बनवारी, मुकेश, रामनिवास, ममता के साथ लाठी सरियों से मारपीट करने लगे। झगड़ा इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन महिला पुरुष गंभीर घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।