नीमकाथाना: क्षेत्र में अग्निपथ सेना भर्ती के विरोध प्रदर्शन के दौरान राजकार्य में बाधा डालने व सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले युवको के खिलाफ राजस्थान रोडवेज बस में तोड़ फोड़ करने वालों के खिलाफ रोडवेज चालक ने प्रकरण दर्ज करवाया था। कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा उपद्रव फैलाने वालों की गिरफतारी कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी के निर्देशन में थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा के निकटतम सुपरविजन में थाना टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा दिनांक 17.8.2002 करना नीमकाथाना में दंगा करने वालों के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के प्रकरण में 21 जनों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्हें न्यायालय में भी पेश किया गया बाकी कार्रवाई न्यायालय में सोमवार को की जाएगी।