नीमकाथाना: अग्निवीर योजना के विरोध में पकड़े गए निर्दोष युवाओं को रिहा करने को लेकर सरपंच संघ व भूदोली के ग्रामीणों ने एडीएम व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश खैरवा ने बताया कि 17 जून को नीमकाथाना में अग्निवीर योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने दुकान के अंदर काम करने वाले और रास्ते चलते युवाओं को पकड़ कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने ऐसे युवाओं पर गैर जमानती धाराओं में मुकदमा बना कर उनका प्रतियोगी कैरियर खराब कर दिया है।
उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान असामजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी। ज्ञापन में मांग की है कि अग्निवीर योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पकड़े गए निर्दोष छात्रों के मामले में गहन व सही जांच कर रिहा किया जाएं। उन पर लगी सभी धाराओं हटाई जाएं।
विरोध प्रदर्शन में शामिल दोषी लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएं। इस दौरान उपाध्यक्ष जयसिंह भगोठ, उपाध्यक्ष बबली मीणा, महासचिव दिनेश कुमार जांगिड़, महावीर प्रसाद सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।