नीमकाथाना। उदयपुर में हुए हत्याकांड को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। जिसके चलते नीम का थाना कोतवाली पुलिस थाने में बुधवार शाम को सीएलजी सदस्यों व शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में मौजूद लोगों से क्षेत्र में शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर बिना किसी तथ्यों के पोस्ट वायरल ना करें। किसी भी जाति, धर्म, समुदाय को लेकर सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी या वीडियो वायरल ना करें।
उपखंड अधिकारी गुप्ता ने कहा कि शहर में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस व प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की गलत टिप्पणी करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कोतवाली थाना अधिकारी बद्री प्रसाद मीणा, जिला अस्पताल पीएमओ जीएस तंवर, दल्ला राम जाट सहित अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।