नीमकाथाना। मानसून की पहली बारिश ने ही शहरी क्षेत्र की सूरत बिगाड़ दी है। शहर के कोटपुतली-शाहपुरा रोड पर स्थित एसएनकेपी पीजी कॉलेज के सामने मुख्य सड़क झील के रूप में तब्दील हो गई। जिससे लोगो को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोचिंग व कॉलेज के विधार्थी पानी में आवागमन करते नजर आए।
झमाझम हुई बारिश ने खोली सारी पोल
शहर में बुधवार शाम को हुई झमाझम बारिश से शहर की मुख्य सड़क झील में तब्दील हो गई। खेतड़ी मोड़ के लोगों ने बताया कि अंबेडकर छात्रावास से लेकर प्रजापति छात्रावास से आगे तक सड़क जलमग्न हो गई। इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग मुख्य मार्ग के जलमग्न होने की वजह से परेशान हैं।
जनरेटर से निकाला पानी
शहर की मुख्य सड़क पर बारिश का पानी भर जाने से शहरवासियों के सामने समस्या खड़ी हो गई। गुरुवार को नगरपालिका प्रशासन ने जनरेटर लगाकर पानी निकासी कराई। लेकिन शाम तक भी बारिश के पानी का स्तर ज्यों का त्यों ही रहा। तीन जनरेटर के साथ 10 कर्मचारी शाम तक पानी निकालने में जुटे रहे।