नीमकाथाना। नगर पालिका क्षेत्र एवं पैरा फेरी क्षेत्र में भू कारोबारी नियम कानूनों को ताक में रखकर मनमर्जी से कृषि भूमियों पर अवैध कॉलोनी बस आने में लगे हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों को अवैध कॉलोनी की सूचना देने के बाद भी जिम्मेदारों के द्वारा कार्यवाही नहीं करने का मामला सामने आया है। नगरपालिका के वार्ड नं 24 के पार्षद मुक्ति लाल सैनी ने बताया कि विगत कई दिनों से वार्ड के कोटपूतली रोड पर कृषि भूमि पर बिना भूमि रूपांतरण के ही भू माफियाओं के द्वारा अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है जिसको लेकर कई बार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर व तहसीलदार को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही के लिए निवेदन किया गया है लेकिन जिम्मेदारों ने अवैध कॉलोनी के खिलाफ अपनी आंखें मूंद रखी हैं। कार्यवाही नहीं होने के चलते वार्ड 24 के भूमि खसरा नंबर 1723, 1725, 1729 की कृषि भूमि मे भूमाफिया अपने बाहुबल एवं धन के प्रलोभ से उक्त कृषि भूमि पर अवैध निर्माण कर अवैध कॉलोनी स्थापित कर रहे हैं। यह अवैध व गैरकानूनी कालोनी न्यायालय परिसर नीमकाथाना, तहसीलदार कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय के पास हो रहा है। लेकिन दबंग भूमाफिया ने ऐसी दहशत फैला रखी है कि सामने हो रहे उपरोक्त अवैध कार्य को रोका नही जा रहा है। वार्ड पार्षद सैनी ने प्रशासन से कस्बा वार्ड न० 24 छावनी की कृषि भूमि पर अवैध रुप से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
भू-माफिया काट रहे धड़ल्ले से अवैध कॉलोनी, सूचना के बाद भी जिम्मेदार मौन
June 04, 2022
0