नीमकाथाना। हीरानगर सरपंच सुरेश खैरवा के साथ बदसलूकी करने को लेकर सरपंच संघ का पंचायत समिति के बाहर सांकेतिक धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। ठेकेदार जावेद कुरैशी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं ठेकेदार व परिवार रिश्तेदार के नाम से जो भी फर्म हैं। उन पर तुरंत कार्यवाही करते हुए फर्मों को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। इसको लेकर पंचायत समिति के सामने नीमकाथाना विधानसभा के समस्त सरपंचगणों ने अनिश्चित सांकेतिक धरने पर बैठे हैं। सोमवार को कोतवाली थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीणा धरना स्थल पहुंचे। जहां संघ ने ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग की। जिसपर थानाधिकारी ने दो दिन में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। सरपंच संघ के अध्यक्ष सुरेश खैरवा ने कहा कि ठेकेदार को जबतक गिरफ्तार सहित अन्य मांग नहीं मानी जाती तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान सरपंच संघ के पदाधिकारी सहित सरपंच मौजूद रहे।
सरपंच संघ का सांकेतिक धरना तीसरे दिन भी जारी, ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग
June 06, 2022
0