नीमकाथाना: क्षेत्र के नजदीक ग्राम गोरधनपुरा में बिजली के खंभे में अचानक करंट आने पर पास से गुजर रही भैंस की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। ग्राम गोरधनपुरा के जितेंद्र जाखड़ ने कोतवाली थाने में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिकायत के अनुसार आम रास्ते में बिजली की एलटी लाइन बिजली दोनों से काफी नीचे लटकी हुई है। कई बार बिजली विभाग से लाइन को सही करवाने का निवेदन किया था। परंतु बिजली विभाग ने बिजली लाइन को अभी तक सही नहीं किया।
लापरवाही के कारण दोपहर भैंस बिजली के तार की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पीड़ित का आरोप हैं कि घटना बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारीगण की लापरवाही की वजह से हुई है। लापरवाही पर उचित कार्रवाई की जाए तथा मुआवजा दिया जाए। गौरतलब है कि इसी प्रकार की लापरवाही से अन्य स्थानों पर पहले भी जनधन की हानि हो चुकी है।