नीमकाथाना: राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान में नीम का थाना के खेतड़ी मोड़ पर स्थित जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पर संचालित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि और कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया। 40 दिन तक आयोजित किए गए इस शिविर में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिविर समापन के अवसर पर विजेता बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। अतिथियों द्वारा बालक- बालिकाओं द्वारा बनाई गई रंगोली, चित्रकला, मेहंदी डिजाइन की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी प्रधानाचार्य शेर सिंह ने बताया कि 17 मई 2022 से शुरू हुए अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 जून 2022 तक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव दिलीप तिवारी ने की।
कार्यक्रम में नृत्य, कंप्यूटर परीक्षा, मेहंदी और चित्रकला के प्रतियोगी प्रशिक्षणार्थी बालक-बालिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के दौरान सीखी गई विधा का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी। इससे पूर्व अतिथियों ने मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। विद्यालय के संस्था प्रधान शेर सिंह द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी गुप्ता ने बच्चों को अभिरुचि शिविर के दौरान सीखी गई विभिन्न विधाओं को लगातार स्मृति में बनाए रखने की सीख दी। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का महत्वपूर्ण नवाचार है। वही, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने कहा कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा समस्त जिले में संचालित किए जा रहे अभिरुचि और कौशल विकास शिवरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रीष्मावकाश में बच्चों द्वारा समय का सदुपयोग के साथ जीवन में इन विधाओं का महत्वपूर्ण स्थान है।
कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इस दौरान पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, सचिव दिलीप तिवारी, एसीबीओ हजारी लाल सैनी, कैलाश चंद्र शर्मा, बाबूलाल किरोड़ीवाल, राजेश बायला, शिवपाल वर्मा, राजेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।