नीमकाथाना: अग्निपथ योजना का विरोध अब पूरे राजस्थान में फैल चुका है। जोधपुर में 27 जून को आरएलपी पार्टी की प्रस्तावित जवान हुंकार रैली की तैयारियों को लेकर खेतड़ी रोड पर स्थित गौपाल होटल में बैठक आयोजित की गई।
आरएलपी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी ने बताया ने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल 27 जून को एक लाख युवाओं के साथ जोधपुर में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रदेश में चरणबद्द तरीके से सभी जिलो में विरोध किया जाएगा। उसके बाद दिल्ली की ओर कूच किया जाएगा।
पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं कर अधिकाधिक ग्रामीणों, किसानों व युवाओं से हुंकार रैली में भाग लेने का आह्वान किया जा रहा है। बैठक में कार्यकर्ताओं को जवान हुंकार रैली से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस दौरान बैठक में मदन वर्मा, अरविंद ओला, निजामुद्दीन बेग, रोशन चौधरी , संदीप , कैलाश लाम्बा, सुरेन्द्र ओला, सलीमज , अमर सिंह, यादराम,अजीत , राकेश लोचिब, सुरेश, निशांत गेट सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।