नीमकाथाना: खंडेला में अधिवक्ता हंसराज मावलिया के आत्मदाह के बाद हुई मौत को लेकर नीम का थाना अधीनस्थ अदालत की बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है।
बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि बार सदस्यों को अनौपचारिक रूप से और स्वेच्छा से न्यायिक कार्य से दूर रहने को कहा गया है और इस संबंध में हाईकोर्ट प्रशासन को भी जानकारी दी गई है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में जमकर नारेबाजी की।
घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग की।। वहीं पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता और नौकरी उपलब्ध कराने की मांग की है। इस दौरान शम्भूदयाल अग्रवाल, सत्यनारायण यादव, देवेन्द्र चोधरी, रामवतार लाम्बा, रामसिंह गुर्जर, होशियार सिंह बडसरा, पंकज सैनी. बलबीर जाखङ, दर्शन सैनी सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहें।