नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने सिलेंडर वितरक का पैसों से भरा बैग छीनकर ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी महावीर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी धर्मपाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शनिवार को रेलवे फाटक नं 77 के पास स्थित राजपूत मौहल्ले में सिलेण्डर डिलीवरी करने जा रहा था तब दो लडके अचानक पास आकर बैग छिनने की कोशिश करने लगे। बैग में करीब 60 हजार रूपए लेकर भाग पड़े। उन्हें पकड़ने के लिए दौडा जिसमें एक लड़का दिवार कूदकर भाग गया। वार्डवासियों की मदद से दूसरा लड़का पकड़ में आ गया। लडके को पकड़ने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को लडके को सौंप दिया। पुलिस ने अमित बिजारणिया निवासी मीराबाई से पूछताछ करने पर दूसरे लडके का नाम ललित रैगर निवासी खेतडी मोड बताया। पुलिस ने दबिश देते हुए खेतड़ी मोड़ पर ललित रैगर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड लिया जाएगा।
गैस सिलेंडर वितरक के साथ रूपये छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
يونيو 05, 2022
0