नीमकाथाना। सदर पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपियों को 13 पेटी व गाड़ी को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। अपराधियों एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थाना प्रभारी सुरेश कुमार मय जाप्ता व डीएसटी टीम के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम ने आरोपी मुकेश कुमार पुत्र रामेश्वरलाल निवासी उदका की वाणी तन नयाबास व राजेश कुमार पुत्र बनवारीलाल निवासी राजनगर नीमकाथाना को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 13 पेटी अवैध देशी शराब व स्विफ्ट गाड़ी जब्त की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मामले में अनुसंधान जारी है। टीम में एएसआई सुरेश कुमार, राजूसिंह, सुरेश कुमार, डीएसटी एसआई विरेन्द्र सिंह व सोहन सिंह शामिल रहे।
अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 13 पेटी सहित गाड़ी जब्त
July 23, 2022
0