नीमकाथाना: कोतवाली थाना क्षेत्र में भावरियों की ढाणी में पिस्टल दिखाकर डिलिवरी कार्यालय में लूट की वारदात सामने आई हैं। पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। पीड़ित जितेंद्र पलसानिया भूदोली रोड़ भावरियों की ढाणी में डिलीवरी कार्यालय में कार्य करता हैं। शाम करीब 7 बजे ऑफिस में अकेला काम कर रहा था।
अचानक बाइक पर नकाबपोश तीन युवक कार्यालय में आकर पैसे निकालने को कहा। मना करने पर एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली जिससे डर जाने के कारण से लॉकर की चाबी लेकर उसमें रखे 39820 रुपये लूट लिये। जाते समय जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गए।
उक्त घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीणा कर रहे हैं।