नीमकाथाना। राजकीय महाविद्यालयों में विगत तीन साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं होने के कारण खासा विरोध देखने को मिल रहा हैं। मंगलवार को एसएनकेपी महाविद्यालय के छात्रों ने चुनावों की तिथि व महिना निर्धारित करने को लेकर प्राचार्य को आयुक्तलायल कॉलेज शिक्षा जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्र नेता संदीप चौधरी ने बताया कि कोरोना की आड में पिछले तीन साल से छात्रसंघ चुनाव बंद है, जबकि सरकार द्वारा कोरोना के चलते सभी अन्य चुनाव समय-समय पर पूर्ण कराये जा रहे हैं. जैसे विधानसभा, पंचायत राज। जब सरकार सभी चुनाव समय पर करवा रही है तो छात्रसंघ चुनाव क्यों बंद है, कॉलेजो में छात्र संघ चुनाव बंद होने के कारण कॉलेज छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। बिना किसी संगठन विद्यार्थियों कैम्पों, मीटिंग, प्रेक्टिकल, परीक्षा आदि सूचनाओं से वंचित होना पड़ा है। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव कराने की अतिआवश्यकता है। जिससे विद्यार्थियों को उनके अधिकार मिले और सभी विद्यार्थियों में संगठन बना रहे। छात्र- छात्राओं को उनकी माँगों के लिए एक प्रतिनिधि की जरूरत होती है, बंद चुनावों के कारण विद्यार्थियों को इस अधिकार से वंचित रखा जा रहा हैं। ज्ञापन में जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि व महिना निर्धारित करने की मांग की हैं। इस दौरान विक्रांत, मुकेश, धर्मेंद्र, विकास सहित कई छात्र मौजूद रहे।
छात्रसंघ चुनावों की तिथि व महीना निर्धारित करने को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
July 12, 2022
0